Home खास ख़बर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगी उत्तराखण्ड की तीन छात्राएं,16 जनवरी को नई दिल्ली...

प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगी उत्तराखण्ड की तीन छात्राएं,16 जनवरी को नई दिल्ली में होगा कार्यक्रम।

583
SHARE

उत्तराखंड की प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर अपनी हुनर का लोहा मनाती रही हैं।जहां पौड़ी जिले की राखी का चयन वीरता पुरस्कार के लिए हुआ है तो वहीं अब रुड़की में भगवानपुर के बीडी इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है।यह कार्यक्रम आगामी 16 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में होगा।छात्राओं का चयन ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है।कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की पांच छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, इनमें से तीन छात्राओं कक्षा 11 की पारुल धीमान और मानसी चौधरी के साथ ही कक्षा 12 की सिमरन सैनी का चयन हुआ।
पारुल ने ‘कृतज्ञता एक महान गुण है’, मानसी चौधरी ने ‘हमारी आकांक्षाओं से ही संवरता है हमारा भविष्य’ और सिमरन सैनी ने ‘परीक्षा का मूल्यांकन’ निबंध लिखा था।इन छात्राओं के चयन पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी , स्कूल के प्रधानाचार्य,शिक्षक व अन्य छात्र-छात्राओं ने भी खुशी जाहिर की है।