कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है, इसे रोकने के लिए देशभर में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं, इस मामले पर सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सभी सांसदों के वेतन को एक साल के लिए 30 फीसदी कम किया जायेगा। सरकार ने आर्डिनेंस जारी कर आदेश जारी किया है कि सांसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि सभी एक साल तक 30 फीसदी कम वेतन लेंगे। इसके अलावा सांसद निधि फंड को 2 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।