भारत में अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑकडों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9 हजार पार हो चुकी है। कोरोना वायरस की रोककर के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन भी घोषित किया गया है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने इस संबोधन में देेश में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं। कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को पहले ही बढ़ा दिया है, तो वहीं कई राज्यों ने केन्द्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की थी। जिसे देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं।