Home उत्तराखंड प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, आज भी मिला एक पॉजिटिव।

प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, आज भी मिला एक पॉजिटिव।

1322
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज एक और मामला सामने  के आया है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो चुकी है। आज भी कोरोना संक्रमित ऋषिकेश एम्स से ही सामने आया है।

एम्स ऋषिकेश से अब तक 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। जिनमें से एक महिला मरीज की मौत ब्रेन हैमरेज से हो चुकी है। हालांकि देहरादून में भी कल एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, चूंकि यह दिल्ली से रैफर का मामला है, इसलिए इसे स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के ऑकडों में शामिल नहीं किया है।

प्रदेश में अब तक देहरादून जिले से 33, पौड़ी से 1, ऊधमसिंहनगर से 8, नैनीताल से 10 तो हरिद्वार से 7 व अल्मोड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक से 39 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। प्रदेश में आज 200 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। वहीं आज 138 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 6986 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं 266 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है, प्रदेश में अब तक 32698 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।