Home उत्तराखंड प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर संख्या हुई 57

प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर संख्या हुई 57

1367
SHARE

उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है। दोनों मरीज ऊधमसिंहनगर से सामने आए हैं, दोनों अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के बताए जा रहे हैं।  ऊधमसिंहनगर जिले से अब तक 7 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 36 मरीज ठीक हो चुके हैं, आज प्रदेश में 551 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। आज 178 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। प्रदेश में अब तक 6100 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं। जबकि 156 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में 15470 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।