उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, देहरादून में कई लोगों के घरों में घुसा पानी।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले तो बढ़े ही हैं, वहीं अब बारिश भी आफत बनकर बरस रही है। बीती रात से भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है, लगातार हो रही बारिश का जनजीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। देर रात से देहरादून के भी कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे यहां भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून में देर रात से हो रही बारिश के चलते बरसाती नालों का जल स्तर बढ़ गया और जिसके चलते इन नालों का पानी कई घरों में घुस गया है। घरों मे रह रहे लोगों ने घरों की छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई है, तो वही घरों में रखे सामान को नुकसान हुआ है। वहीं सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास एक स्विप्ट कार नाले में बह गई, गनीमत रहा कि कार चालक कार से निकल गया था।

मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। वहीं एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड़ में है।

Related Articles

Back to top button