उत्तराखण्ड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 जून रात 9 बजे तक जारी हेल्थ अपडेट के अनुसार प्रदेश में अब तक 2102 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ प्रदेश में कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं, प्रदेश में 5 जिलों में 89 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें सबसे अधिक 53 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जनपद में हैं।
देहरादून जिले के कंटेनमेंट जोन-
देहरादून में- प्रेमबत्ता गली, सर्कलर रोड़ डालनवाला, कलिंगा कॉलोनी आराघर, ब्रहमपुरी पटेलनगर, बसंत विहार फेज-2, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी निरंजनपुर, रामविहार बल्लूपुर, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी पटेलनगर, 16 मोहिनी रोड डालनवाला। ऋषिकेश में- वार्ड नं-2 मोतीचूर लाइन, गली नं.-34 शिवाजी नगर ऋषिकेष, बीस बीघा कॉलोनी, रेलवे रोड ऋषिकेश, गढ़ी मैचक गांव, मेन सब्जी मंड़ी ऋषिकेश। डोईवाला में- ग्राम फतेहपुर टांडा, लेन नं.-9 जौलीग्रांट आदर्श नगर, जौलीग्रांट देहरादून वार्ड नं-5 बीचली जौली सोलंकी मोहल्ला।विकासनगर में- वार्ड नंबर-13 जीवन गढ़, वार्ड नंबर 09 विकासनगर।
हरिद्वार जनपद में कंटेनमेंट जोन-
रूड़की में- वार्ड नं-12 मोहम्मद पुरी, मोहनपुरा, वार्ड नं-08 माता वाला मोहल्ला लंढौर थाना, वार्ड नं.34 सती मोहल्ला, वार्ड नं.2 आदर्श नगर निगम, ग्रीन पार्क कॉलोनी, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, धनौरा गांव, वार्ड नं-5 पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंजरपुर रोड़, वार्ड नं. 35, माहीग्रन मोहल्ला, मेहवाड कला, लथरदेवा शेख, मोहल्ला आदर्श नगर, ग्राम- धनेरा, ग्राम भंगेड़ी, मोहल्ला राजेन्द्र नगर, वार्ड नं-31 मोहल्ला पुरानी, मोहल्ला शक्ति विहार, मोहल्ला मल्कपुरा, मिर्जापुर गांव,पुहाना गांव, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी महावतपुर, धढेरा आवासीय कॉलोनी, वहेड़ा टांडा ब्लॉक नारसन, मोहल्ला महालक्ष्मीपुरम, मोहल्ला पठानपुरा, कृष्णा नगर गली नं-20 सलेमपुर, सयाना नगर गली नं.1 वार्ड नं-38,ग्राम- करौंदी-1, ग्राम करौंदी-2, छांवमंड़ी वार्ड नं.-20,कस्बा-मंगलौर किला, ग्राम- किशनपुर जमालपुर। भगवानपुर में- मोहितपुर गांव, खेड़ी गांव, इनायतुप गांव, चुडियाला मोहनपुर, ग्राम- चंचक। लक्सर में- ग्राम- दबकी कलां, दरगाहपुर गांव, मुंडाखेड़ा गांव, अलावलपुर गांव, वार्ड नं-7 ग्राम सुल्तानपुर। हरिद्वार में- दादुपुर गोविंदपुर, वैष्णवी अपार्टमेंट कनखल हरिद्वार, वार्ड नं.1 जसविंदर एनक्लेव भागीरथी नगर, शिवालिक नगर हरिद्वार, ग्राम- टीकमपुर ज्वालापुर, ग्राम- गढ़ीखत्ता परगना नजीबाबाद, मोहल्ला रामनगर, तहसील हरिद्वार ग्राम सलीमपुर, ग्राम-टांडा।
टिहरी जिले के कंटेनमेंट जोन
घनसाली में- ग्राम-भाटी,ग्राम ग्वाड़ामल्ला, ग्राम अखोरी, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम जखन्याली। जाखड़ीधार में- गांव लामणीधार, कंडीसौंण में- ग्राम- झेलम, ग्राम क्यूंलागी। देवप्रयाग में- ग्राम डोबरी वाला, ग्राम डांडा।
पौड़ी व ऊधमसिंहनगर के कंटेनमेंट जोन
ऊधमसिंह नगर संपूर्णानंद सेंट्रल जेल सितारगंज, वार्ड नंबर 38 शिव शक्ति सोसायटी रूद्रपुर शामिल है।
वहीं पौड़ी में पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन में शामिल है। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कॉलोनियों को पूरी तरह सील किया गया है। प्रशासन द्वारा यहां सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जायेगा।