Home उत्तराखंड प्रदेश में आपदा जैसी चुनौती से निपटने को आपदा प्रबंधन को किया...

प्रदेश में आपदा जैसी चुनौती से निपटने को आपदा प्रबंधन को किया गया अलर्ट – मुख्यमंत्री।

934
SHARE

उत्तराखण्ड़ में मानसून ने दस्तक दे दी है, राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें पड़ी हैं, तो कई क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिली है। चमोली जिले में रातभर बारिश होती रही तो वहीं उत्तरकाशी जिले में भी देर रात से बारिश का दौरा शुरु हो चुका है। विषम भौगोलिक परिस्थियों के चलते उत्तराखण्ड़ में मानसून सीजन में आपदाओं की संभावना बनी रहती है। मानसून सत्र को देखते हुए प्रदेश में आपदा बल को अलर्ट कर दिया गया है।

मानसून सत्र में आपदा की आशंकाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मानसून सत्र को लेकर हमारा आपदा प्रबंधन विभाग पहले से ही तैयार है, पिछले दिनों हमने इसकी बैठक ली है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों व संबंधित विभाग को बजट भी आवंटित कर दिया गया है, सभी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी एसडीआरएफ सुयोग्य है, और मुझे विश्वास है कि वह अपना काम बेहतर तरीके से करेगी।