प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज से मानसून सक्रिय होने की संभावना है, तथा अगले चार- पांच दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल सहित छह साथ जिलों में बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 22 से 25 जून तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना है। 22 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
23 और 24 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पौड़ी, टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 25 जून को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिले में कहीं- कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मानसूनी बारिश के साथ प्रदेश में आपदाओं की आशंका भी बनी रहती है, जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन बल को पहले से ही अलर्ट मोड़ में रखा गया है। आपदाओं से बचने के लिए आम लोगों को भी सतर्कता बरतनी होगी, खासकर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।