उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज 878 नए मरीज, 855 डिस्चार्ज, 13 मौतें।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 878 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 855 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 40963 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 12455 एक्टिव केस हैं। वहीं 27828 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 491 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10092 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7133 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11649 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 02, चमोली में 14, चम्पावत में 11, देहरादून में 408, हरिद्वार में 176, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 55, पिथौरागढ में 31, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 48, ऊधमसिंहनगर में 11 उत्तरकाशी में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

20 सितंबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा – 1095
2.बागेश्वर – 526
3.चमोली – 749
4.चंपावत- 632
5.देहरादून- 10685
6.हरिद्वार- 8263
7.नैनीताल- 5081
8.पौड़ी गढ़वाल- 1476
9.पिथौरागढ़-  901
10.रुद्रप्रयाग – 574
11.टिहरी गढ़वाल- 2024
12.उधमसिंह नगर – 7351
13.उत्तरकाशी – 1606

Related Articles

Back to top button