उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में आज फिर 272 नए कोरोना पॉजिटिव, 31अल्मोड़ा जनपद में भी सामने आए।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 272 नए मामले सामने आए है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 5717 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2176 एक्टिव केस हैं। वहीं 3481 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 62 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 3964 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3070 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 7364 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज 42 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।

आज अल्मोड़ा में 31, चम्पावत में 11, देहरादून में 30, हरिद्वार जिले में 29, नैनीताल में 77, पिथौरागढ में 2, रूद्रप्रयाग में 01, ऊधमसिंहनगर में 90, व उत्तरकाशी में 01 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

24 जुलाई शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है ।

1.अल्मोड़ा – 258
2.बागेश्वर – 95
3.चमोली – 82
4.चंपावत- 87
5.देहरादून- 1319
6.हरिद्वार- 1042
7.नैनीताल- 896
8.पौड़ी गढ़वाल- 190
9.पिथौरागढ़- 87
10.रुद्रप्रयाग -68
11.टिहरी गढ़वाल- 492
12.उधमसिंह नगर – 951
13.उत्तरकाशी – 150

Related Articles

Back to top button