देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरमौसम

प्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश के आसार।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड़ में मौसम की आंखमिचोली जारी है, कभी चटक धूप सर्दी से राहत दिलाती है, तो कभी कोहरा व बादल सर्दी मेें इजाफा कर देते हैं। वहीं आज सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग ने भी आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं 2500 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की है। हल्की से मध्यम बारिश का दौर 28 जनवरी को भी जारी रह सकता है। तो वहीं 29 जनवरी को नैनीताल, देहरादून पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है।
वहीं पिछले दो दिनों के मौसम की बात की जाए तो 25 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे व शीतलहर ने ठिठुरने को मजबूर किया, तो वहीं 26 जनवरी को प्रदेेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी धूप खिली जिससे आमजन को ठंड से थोड़ी राहत मिली।

Related Articles

Back to top button