Home उत्तराखंड प्रदेश में 22 जून तक विस्तारित किया गया कोविड कर्फ्यू…

प्रदेश में 22 जून तक विस्तारित किया गया कोविड कर्फ्यू…

1027
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद कोरोना कर्फ्यू को 1 सप्ताह और बढ़ा दिया है। प्रदेश में 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान रियायतें भी बढ़ी हैं। 15 जून से तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा को भी खोल दिया गया है, यात्रा चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के लोगों के लिए खोला गया है, इसके लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। वहीं अब शादी समारोह व शव यात्रा में 50 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है।

अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए अभी भी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी, कोविड कर्फ्यू में वर्तमान व्यवस्था में कुछ और छूट भी दी गई हैं, जिसकी विस्तृत गाइडलाइन आज शाम तक जारी हो जाएगी। अब सप्ताह में तीन दिन बाजार खुलने के साथ ही मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी।