प्रदेश के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत दाखिलों के आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे। इसकी तिथियां शिक्षा विभाग ने जारी कर दी हैं। इस बार 6 जनपदों अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। शेष जिलों में पूर्व की भांति ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ऑनलाइन प्रक्रिया वाले जिलों में 25 जनवरी तक सभी स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद छात्रों के लिए 27 जनवरी से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। वहीं ऑफलाइन वाले जिलों में प्रवेश संबंधी आवेदन पत्रों का मुद्रण 15 जनवरी 2020 से 22 जनवरी 2020 तक होगा। विकासखण्ड़ एवं संकुल स्तर पर आवेदन पत्र 5 फरवरी 2020 तक उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद छात्र 25 फऱवरी 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। उनके प्रपत्रों की जांच 26 फरवरी से 15 मार्च तक होगी। इसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया 20 मार्च को होगी। लॉटरी के परिणाम उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ ही पोर्टल पर भी 21 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे। लॉटरी में चयनित होने वाले छात्र 22 मार्च से 15 अप्रैल तक अपने नजदीकी स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल तक सभी निजी स्कूलों को एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। पहली लॉटरी के बाद अगर सीटें बचती हैं तो उन पर दाखिले के लिए एक मई 2020 से प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।