Home उत्तराखंड प्रदेश के इन 4 जनपदों में 100 से अधिक क्षेत्रों में आवाजाही...

प्रदेश के इन 4 जनपदों में 100 से अधिक क्षेत्रों में आवाजाही पर है पूर्ण प्रतिबंध।

702
SHARE

उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने एहतियातन प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार-रविवार लॉकडाउन घोषित किया है। तो वहीं 103 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। सबसे अधिक 66 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जनपद में हैं तो वहीं 26 कंटेनमेंट जोन ऊधमसिंह नगर में हैं। देहरादून के 7 व उत्तरकाशी के 4 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।

देहरादून जनपद के कंटेनमेंट जोन-

भट्टा गांव मसूरी, 107 इंद्रेश नगर थाना कोतवाली, किशन नगर एनक्लेव सिरमौर मार्ग राजेन्द्र मार्ग, हरिपुर सेलांकुई, कोरल लैब्रोटेरी लिमिटेड सेलाकुई, शिवनगर बस्ती सेलाकुई, वार्ड नं -8 ग्राम जामनीपुर माजरा बरोतीवाला।

ऊधमसिंह नगर जनपद के कंटेनमेंट जोन-

खटीमा- वार्ड नं-11 राजीव नगर, कंजा बाग ऊमरू खुर्द, ग्राम- बग्गा, ग्राम- बुध मोहालिया, ग्राम  भागचुरी माजरा खुदागंज, बाजपुर- ग्राम बाजपुर, वार्ड नं-8 टीचर कॉलोनी, ग्राम- गुलजार विकासखंड काशीपुर, वार्ड नं-1 माजरा, ग्राम- गोबरा काशीपुर- काली बस्ती, मोहल्ला पुष्प विहार, मोहल्ला अली खान, आवास-विकास एलआईसी बिल्डिंग। रूद्रपुर- वार्ड नं-32 ग्राम बुरारानी, वार्ड नं-6 जगतपुरा गली नं-2, ग्राम हल्दी कॉलोनी, वार्ड नं- 16 तपस्या बिहार कॉलोनी, वार्ड नं-16 नंद विहार कॉलोनी। जसपुर- ग्राम चोहानन, वार्ड नं-8 मोहल्ला पट्टी चौहान, ग्राम-रायपुर।

यह भी पढें- प्रदेश के इन 4 जनपदों में ही रहेगा शनिवार-रविवार लॉकडाउन।

हरिद्वार जनपद के कंटेनमेंट जोन- रूड़की- कृष्णा नगर गली नं-20 सलेमपुर भगवानपुर, गली नं-9 बी मोहल्ला सुभाषनगर, ग्राम टोडा कल्याणपुर, वार्ड नं-10 मोहनपुरा, वार्ड नं-9 मोहनपुरा, गली नं-3 कृष्णा नगर सलेमपुर, गली नं-3 अशोक नगर, हाउस नं-142, वार्ड नं-28 चंद्रापुरी, ग्राम मेवाड खुर्द, वार्ड नं-28 पूर्वी दीन दयाल, ग्राम-नागला सलारू, वार्ड नं-9 डबल फाटक, वार्ड नं- 18 नगर पालिका, मोहल्ला किला मंगलौर, आदर्श शिवाजी नगर डंडेरा, ग्राम- पानीयाला, वार्ड नं-30 जैन चाट वाली गली मोहल्ला पश्चिमी अम्बर तालाब, वार्ड नं- 24 नंद विहार कॉलोनी, सुभाष नगर गली नं-4, पश्चिमी शिव पुरम सर्वेज्ञा रोड़, ग्राम-सलीमपुर राजपुताना वार्ड नं-23, वार्ड नं-40, वार्ड नं-14, ग्राम- नारसन कलां, वार्ड नं-20, ग्राम-सलेमपुर, ग्राम-डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वार्ड नं-15 आईआरआई कॉलोनी, मेयर गौरव गोयल वाली गली, ग्राम-कावडपुर, वार्ड नं-28 भगवती हॉस्पिटल वाली गली, वार्ड नं-8, A-2 आर्यन अपार्टमेंट, वार्ड नं-31 मस्जिद वाली गली, ग्राम-रहीमपुर शिवपुरम।

भगवानपुर- वार्ड नं-2 ग्राम-बग्गावाला, ग्राम- भलस्वागज, मंडी चौक सम्राट कॉलोनी, ग्राम- चौली, ग्राम- नौकरा ग्रांट, ग्राम- दरियापुर दयालपुर, ग्राम-माहेश्वरी, ग्राम-टांडा हसनगढ़। लक्सर-नियामतपुर, ग्राम-खेड़ी मुबारकपुर। हरिद्वार- हाउस नं-9B शिवालिक नगर, ग्राम- ज्वालापुर, मोहल्ला नाथ नगर नियर सेंट मैरी स्कूल, गली नं-1 तिबडी नियर रविदास मंदिर, ग्राम-समसपुर, मोहल्ला गणेश विहार सीतापुर अंडर सीमा नगर निगम, फ्रेंडस कॉलोनी रॉवली, हाउस नं- 19, एस कलस्टर शिवालिक नगर, ग्राम- रोहालाकी किशनपुर, मोहल्ला सर्वप्रिया विहार, हाउस नं-7 गली नं-3 हनुमंतपुर वार्ड नं-26, ग्राम- श्यामपुर, मोहल्ला लक्कड हरण, ग्राम-धारीवाला, ग्राम-ज्वालापुर अंडर सीमा नगर निगम मोहल्ला आर्य नगर, मोहल्ला चकलन, ग्राम- दादुपुर, ग्राम-सुमन नगर, मोहल्ला लोढ़ा मंड़ी, चौहान मोहल्ला नियर शिव मंदिर ग्राम बहादराबाद।

उत्तराकाशी जनपद के कंटेनमेंट जोन-

पतुरी, ढुंगगोलधार, ग्राम-मालती की गोठिया तोक डांडा। भटवाड़ी- वार्ड नं-9 नगर पालिका परिसर, वार्ड नं-2 नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट। इस सभी क्षेत्रों में जिला प्रशासन के अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेंगे।