खास ख़बरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा में रैली, मोदी-मोदी के नारों से हुआ स्‍वागत…

ख़बर को सुनें

हरियाणा/कुरुक्षेत्र:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में अपना भाषण हरियाणवी में शुरू किया। उन्‍होंने लोगाें का हरियाणवी में  अभिवादन किया। मोदी ने बोले-सारे ताऊ ताइयां नै भान भाइयां नै राम राम। इसके बाद लोगों को सत श्री अकाल बोला। मोदी ने कहा, थानेसर की बासमती की खुशबू कोई नहीं भूल सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कि राष्‍ट्रहित में जो भी कदम उठाना जरूरी होगा वह डंके की चोट पर उठाते रहेंगे। उन्‍होंने जम्मू-कश्‍मीर के हालात की चर्चा करते हुए कहा, किसी केा कितनी भी आपत्ति हो, हम देशहित में कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात की। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब पानी पर सर्जिकल स्‍टाइक के संकेत दिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जाने वाला नदियों का पानी रोका जाएगा। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्‍द ही वहां जा रहा पानी हमारे किसानों को मिलेगा। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान का हक है

कुरुक्षेत्र रैली में कहा- किसी को जो आपत्ति हो, डंके की चोट पर देशहित में उठाते रहेंगे कदम

प्रधानमंत्री दादरी के बाद कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है। जनता ने भाजपा को अपार बहुमत से जिताने का फैसला कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि यह दीवाली बेटियों की दीवाली होनी चाहिए। एक दीये वाली और दूसरी कमल वाली। दादरी में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र पहुंचे।उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीन बड़े वादे किए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करेंगे। एकता व अखंडता की भावना को और मजबूत करेंगे तथा किसानों की कमाई बढ़ाने को प्रयास और तेज करेंगे। आज गीता की इस धरती पर मैं कह सकता कि बहुत कम समय में वादे धरती पर उतरने शुरू हो गए हैं।

राफेल विमान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, लोगों से लगवाई मुहर

उन्‍होंने कहा कि फ्रांस की धरती पर पहला राफेल मिला। उन्‍होंने अपने खास अंदाज में लोगों से पूछा कि पहला लड़ाकू विमान राफेल सेना में शामिल हुआ तो आपको खुशी हुई या नहीं, आनंद आया कि नहीं। भारत की सैन्य ताकत बढ़ी, इससे आपको गर्व हो रहा है कि नहीं। 125 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से तना हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को न जाने क्या हो जाता है।उन्‍होंने कहा‍ कि जब-जब देश खुश होता है, आप खुश होते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को बहुत तकलीफ होने लग जाती है। हर उस बात पर जिस पर देश का गौरव बढ़ता है, कांग्रेस का रवैया नकारात्मक होता है। स्वच्छता में सम्मान और विदेशी नेताओं के आने पर ये नाखुश हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 पर हाय-तौबा मचा रहे हैं कांग्रेसी और इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान उलटे भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है।

कहा- जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद व अलगाववाद का दौर देश कब तक झेलगा

पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का दौर देश कब तक झेलता रहेगा। कब तक हमारे वीर तिरंगे में लिपटकर आते रहेंगे। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं, उनके अंदर मानवता को जगाना चाहता हूं। कोई मां आतंकवाद की राह चल रहे बेटे को मुख्यधारा में लौट आने के लिए नमाज पढ़ती रहती है, मैं उन मानवतावादियों-कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उस मां को वह बेटा वापस मिलना चाहिए की नहीं। ऐसी माताओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं।

उन्‍होंने कहा, कश्मीर की कोई मां आतंकवाद पर चल पड़े बेटे को वापस लाने के लिए पांच नमाज पढ़ती है, मां चीखकर बेटे को आतंकवाद का रास्ता छोड़कर वापस लाने के लिए गुहार लगाती है तो मानवतावादियों से पूछता हूं कि उस मां को उसका बेटा मिलना चाहिए या नहीं। अलगाव का दौर खत्म होना चाहिए और माताओं की गोद सूनी नहीं होनी चाहिए। हरियाणा की धरती पर शायद ही कोई ऐसा कोना हो जहां के जवान ने भारत की सीमा की रक्षा करने के लिए अपनी जान कुर्बान नहीं की हो। भाजपा चाहती है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वाल्मीकि समाज दलित परिवारों को उनके अधिकार मिलें

बबीता फोगाट का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी हमारे साथ जुड़े हैं।  बबीता जैसे खिलाड़ी आज भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। उन्‍होंने बबीता फौगाट के जीवन पर नी फिल्‍म दंगल का भी जिक्र किया।पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बहनों के स्वास्थ्य, स्वाभिमान, सुरक्षा और सशक्त बनाना है। स्वच्छता अभियान से बहनों को सुविधा मिली और स्वाभिमान बढ़ा। उज्ज्वला योजना से धुएं से मुक्ति मिली और समय की बचत हुई। पीएम नेे कहा कि   हरियाणा में वह खुद गवाह रहे हैं कि कैसेे कैरोसीन के लिए लाइन लगती थी, लेेेेेकिन अब कोई लाइन में नहीं लगती है। घर में गैस सिलेंडर पहुंच गया है।

मोदी ने कहा कि हरियाणा की भूमि में राष्ट्रभक्ति, श्रमशक्ति और तपस्या  भरी हुई है। खेल व खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं। खेलो इंडिया अभियान से गांव के स्तर पर बच्चों की पहचान की जा रही है। इससे हरियाणा को बहुत लाभ हो रहा है। यही कारण है कि बेटी बबीता फौगाट जैसी अनेक हस्तियां भाजपा से जुड़ रही हैं। पीएम ने कहा कि पिछले दिनों वह चीन गए थे तो वहां के राष्ट्रपति ने उन्हें बताया कि उन्होंंने दंगल मूवी देखी है। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि आपकी बेटियां कैसे कमाल करती हैं यह देेखकर वह दंग रह गए।

Related Articles

Back to top button