Home उत्तराखंड पिथौरागढ़- मलबे से बाधित हुए मार्ग से एम्बुलेंस में फंसी महिला को...

पिथौरागढ़- मलबे से बाधित हुए मार्ग से एम्बुलेंस में फंसी महिला को एसडीआरएफ जवानों ने पहुंचाया अस्पताल…

46
SHARE

उत्तराखण्ड़ में मौसम की विपरीत परिस्थितियां हो या कोई दुर्घटना एसडीआरएफ उत्तराखण्ड़ हर परिस्थिति में देवदूत बनकर सामने आई है। आज एक बार फिर पिथौरागढ़ में एक बीमार महिला के लिए एसडीआरएफ के जवान उस वक्त फरिश्ता बनकर सामने आए जब महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर मलबा आने के कारण बाधित मार्ग में एंबुलेंस फंस गई।

जिला आपदा प्रबंधन, पिथौरागढ़ द्वारा उक्त घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला को स्ट्रेचर की सहायता से बाधित मार्ग से पार कराकर दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया।