Home उत्तराखंड पिथौरागढ़- नववर्ष महोत्सव में लगा झूला बना मौत का झूला।

पिथौरागढ़- नववर्ष महोत्सव में लगा झूला बना मौत का झूला।

956
SHARE

पिथौरागढ़ में भारी विरोध के बावजूद देव सिंह मैदान में चल रहे नववर्ष महोत्सव में रविवार को 15 वर्षीय जितेंद्र पुत्र गिरीश बिष्ट की झूले से गिरने से मौत हो गई।वह नववर्ष महोत्सव में झूला झूल रहा था, झूले की स्पीड तेज़ हो जाने से जितेंद्र अपना संतुलन खो बैठा, जिस वजह से वो झूले से गिर गया,गिरते हुए जितेंद्र झूले के पास लगे लोहे के डंडों से भी टकराया,गंभीर चोटें लगने कर कारण जितेंद्र को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,अस्पताल में जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
पिथौरागढ़ में 15 दिसंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक नववर्ष महोत्सव का आयोजन किया गया है, इस महोत्सव के शुरू होने से पहले ही नगरपालिका के कई सभासदों ने बवाल मचाया हुआ था, खेल मैदान में महोत्सव होने के विरोध में करीब आधा दर्जन सभासदों ने इस्तीफा तक दे डाला था ,इतना ही नही खेल मैदान में महोत्सव करवाये जाने के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका तक दायर कर दी गयी थी जिस पर कोर्ट ने खेल मैदान में इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाने की बात भी कही थी बावजूद इसके ये महोत्सव आयोजित किया गया।
किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने मेला प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। उन्होंने मेला संचालकों पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि मेले में सुरक्षा के इंतजाम नहीं करना घोर लापरवाही है। किशोर के पिता गिरीश बिष्ट ने मेला संचालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है।