Home उत्तराखंड पिथौरागढ़- 17 अगस्त से लापता महिला का एसडीआरएफ ने शव किया बरामद।...

पिथौरागढ़- 17 अगस्त से लापता महिला का एसडीआरएफ ने शव किया बरामद। भूस्खलन की चपेट में आ गई थी महिला।

651
SHARE

पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा जुम्मा के तोक एकला में 17 अगस्त को बादल फटने की के कारण दो घरों के बीच भारी मात्रा में मलबा आ गया था। मलबे की चपेट में आने से भागू देवी पत्नी नर सिंह 32 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। लापता महिला को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी था, आज 21 अगस्त को एसडीआरएफ की टीम को महिला का शव बरामद हुआ है।

एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा है कि विगत 4 दिनों से एसडीआरएफ द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की जा रही थी। आज दिनांक 21-08-2020 को एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महिला के शव को बरामद कर लिया गया। अति विषम परिस्तिथियों में टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।