उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है, और राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में कल रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश 19 व 20 फरवरी को हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना व्यक्त की थी।19 फरवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तो वहीं 20 फरवरी को पहाड के साथ ही मैदानी हिस्सों में भी दिनभर हल्के बादल छाए रहे और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। राजधानी देहरादून में भी कल दिन में हल्के बादल छाए रहे और रात को तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश शुरू हो गई, देहरादून में पूरी रात तेज बारिश हुई और रात से यह सिलसिला लगातार जारी है।
रात से हो रही बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में एक बार फिर ठंड लौट आई है, लगातार हो रही बारिश से आज महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों को शिवालयों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।