अपना उत्तराखंडखास ख़बरनैनीतालशिक्षा

पहली बार हल्द्वानी शहर में हो रहा है फोटोग्राफी कोर्स…जानिए पूरी जानकारी

ख़बर को सुनें
हल्द्वानी: फोटोग्राफी की ओर युवाओं का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई फोटोग्राफी सिखना चाहता है। इसके अलावा फोटोग्राफी की ओर करियर बनाने की तरफ भी युवा खासा आकर्षित हो रहे हैं। हल्द्वानी शहर में पहली बार एक हफ्ते की फोटोग्राफी क्लासेंज शुरू हो रही है। इस कोर्स से संबधित क्लासेज 22 मई से 30 मई तक शाम 4 बजे से 6 बजे तक

तिकोनिया चौराहा स्थित Aurum  The Global  School में संचालित होगी।

इस कोर्स में  DSLR कैमरे को प्रोफेशनल तरीके से चलाना सीखाया व इस विषय में जानकारी दी जाएगी। इस फोटोग्राफी कोर्स की फीस मात्र 2500 रुपये है। अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप कोर्स फीस पर 10 %  की छूट का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए आपको अपना ओरिजिनल आई कार्ड दिखाना पड़ेगा।

इस फोटोग्राफी कोर्स में फोटोग्राफी के बेसिक से लेकर एडवांस तक जानेंगे, ये सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि प्रैक्टिकल के तहत वास्तविक दुनिआ की फोटोग्राफी करने का भी सभी को मौका मिलेगा जिसमे पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, आर्किटेक्चर, ट्रेवल और भी बहुत सारी तकनीक को जानने का मौका  मिलेगा और साथ ही आप सभी को मौका मिलेगा ।

इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 8860620045 संपर्क व वॉट्सएप करें…

Related Articles

Back to top button