Home अपना उत्तराखंड देहरादून : पेट्रोल पंप मालिक के साथ 12 लाख की लूटपाट कर...

देहरादून : पेट्रोल पंप मालिक के साथ 12 लाख की लूटपाट कर मारी गोली…

896
SHARE

देहरादूनः राज्य में लूटपाट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है। जहां राजधानी देहरादून में बेखौफ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर उससे 12 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पहले व्यापारी की कार के आगे बाइक लगाई और बैग छीनने लगे। व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बैग छीन लिया। वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि मामला प्रेमनगर के विंग नंबर एक का है। पेट्रोल पम्प कारोबारी गगन भाटिया सेंट्रो कार से अपने घर की ओर जा रहे था। तभी अचानक  करीब साढ़े 9 बजे स्कूटर सवार दो बदमाश उसकी कार के सामने आके खड़े हो गए। इससे पहले की गगन कुछ समझ पाता एक बदमाश कार की खिड़की के पास आ गया और बैग निकालने लग गया। लेकिन गंगन  ने भी उनका डट कर सामना किया और बैग पकड़ लिया और बदमाश को धक्का दे दिया। इससे पहले गगन कुछ ओर कर पाते दूसरा बदमाश कार के पास आया और उसने गगन के कंधे पर गोली मार दी। कंधे में गोली लगने से गगन वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। और बदमाश बैग लेकर वहां से फरार हो गया।

मामले के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों ने गगन को सिनर्जी अस्पताल पहुंचा दिया। जहांं उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि गगन के कंधे में गोली फसी है। वहीं पुलिस ने मामले के बाद शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया घटनास्थल के आस पास के इलाकों के सीसीटीवी चेक किए जा रहें हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि प्रेमनगर, अशारोड़ी, हरिद्वार बायपास आदि एंट्री एग्जिट पॉइंट पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है। लेकिन बदमाशों का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।