अंतर्राष्ट्रीयखास ख़बर

रूस का पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा।

ख़बर को सुनें

दुनिया में इस वक्त कोरोना का कहर जारी है। विश्व के कई देश इसकी वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की ऐसी वैक्सीन तैयर कर ली है जो कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर है। मंगलवार को उन्होंने सरकार के मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह कोरोना वायरस के खिलाफ पहली वैक्सीन का पंजीकरण हो गया है।

पुतिन ने कहा कि इस टीके का इंसानों पर दो महीने तक परीक्षण किया गया और ये सभी सुरक्षा मानकों पर खऱा उतरा है। इस वैक्सीन को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि रूस मे अब बड़े पैमाने पर लोगों को यह वैक्सीन देने की शुरुआत होगी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरकारी टेलीविजन पर घोषणा की है कि मास्को के गेमालेया इंस्टीट्यूट में विकसित यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह वैक्सीन उनकी बेटी को भी दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button