विगत 30 जुलाई को प्रदेश में आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसके आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर नियुुक्त किया गया था तो वहीं आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई।
दो दिन बाद 01 अगस्त को फिर शासन द्वारा आदेश जारी कर इन दोनों जिलाधिकारियों के जिले बदल दिए इसके तहत आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी बागेश्वर तो वहीं आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई थी।
शासन ने कुछ देर बाद ही इस स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया और 30 जुलाई को हुए स्थानांतरण को यथासंभव जारी रखने के निर्देश दिए। इस आधार पर अब आईएएस विनीत कुमार जिलाधिकारी बागेश्वर तो वहीं आईएएस मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी बने रहेंगे। तीन दिन के भीतर दो बार तबादला आदेश और फिर उसे निरस्त किए जाने से अधिकारी भी असमंजस में हैं, क्योंकि नवीन तैनाती पर अभी इन्होंने कार्यभार भी नहीं संभाला था कि फिर तबादला हो गया वहीं फिर तबादला निरस्त कर पूर्व की स्थिति लागू कर दी गई।