रविवार को पौड़ी जनपद के पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे में कुल 6 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल 8 लोगों को उपचार के लिए श्रीनगर हायर सेंटर भेजा गया, जबकि बाकि का इलाज पौड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम तीन बजे पौड़ी से देहलचौरी जा रही सवारियों से भरी बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अचानक अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों को एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
वहीं, विधायक राजकुमार पोरी, डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ गिरीश गुणवंत के अलावा बड़ी संख्या में लोग घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे में मृतकों की पहचान सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, प्रमिला व उनका बेटा प्रियांशु, नागेंद्र व उनकी पली सुलोचना निवासी केसुंदर, पौड़ी और प्रेम देहलचौरी, पौड़ी के रूप में हुई है।