Home अपना उत्तराखंड पति की एक गलत लत की वजह से पत्नी और पत्नी को...

पति की एक गलत लत की वजह से पत्नी और पत्नी को जाना पड़ा जेल…

1083
SHARE

देहरादून : उत्तराखंड में स्मैक के नशे को लेकर आए दिन एक ना एक खबर सामने आ ही जा रही हैं।और अब तो अपने पति को स्मैक कराने के लिए पत्नी भी गलत रास्ते पर उतर आई है, बताया गया कि पति की नशे की लत को पूरा करने के लिए पत्नी ऐसे रास्ते पर चली,जिसकी वजह से वह जेल जा पंहुची। एसटीएफ का एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने 40 ग्राम स्मैक के साथ पति और पत्नी को गिरफतार किया है। एसटीएफ का दावा है कि पति की नशे की लत को पूरा करने के लिए भी पत्नी भी इस धंधे में उतर गई।

पति-पत्नी युपी के रामपुर से स्मैक लाकर कई इलाकों में बेचते थे। एचटीएफ के पुलिस अधीक्षक स्वंतत्र कुमार के मुताबित पकड़े गये इंद्रेश नगर निवासी अमित को काफी समय पहले से नशे की लत थी। और पति ने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए पति इतने हद तक गिर गया कि उसने अपनी पत्नी से भी कराया गैर-कानूनी काम.और पति-पत्नी दोनों को दिखाया गया हवालात का रास्ता।