रुद्रपुर : शनिवार सुबह रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप में विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस हत्या का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि पति आकाश को पत्नी बबली के चरित्र पर शक था।
इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता था। ये भी सामने आया है मृतक महिला 6 महीने की गर्भवती थी। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें वो सफल नहीं हो पाया।
अचानक हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र सहम उठा। घटना के बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बबली को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बबली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार सुबह दोनों की बीच हुई हाथापाई में आरोपी पति को भी चाकू लग गया। जिससे वह घायल हो गया। प्रथम दृष्टि में पुलिस का कहना है कि हाथापाई के दौरान बबली ने बचाव किया होगा तो उस वक्त आकाश ने मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी हो। फिलहाल पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने का इंतजार है।