देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

पासपोर्ट बनवाने का सुनहरा मौका।

ख़बर को सुनें
देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कलां में आठ फरवरी को पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा। अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन लंबी प्रक्रिया से परेशान हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी को शाम चार बजे से शुरू हो गए हैं। इसमें 450 अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे। यह मेला प्रदेश के सभी 13 जिलों के आवेदकों के लिए है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि मेले के लिए नए और नवीनीकरण दोनों श्रेणी के पासपोर्ट का आवेदन किया जा सकेगा।

यहां करें अप्लाई
इसके लिए www.passportindia.gov.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन और फीस का भी ऑनलाइन भुगतान डेबिट, क्रेेडिट या नेटबैंकिंग के जरिए करना होगा। आवेदक को बायोमीट्रिक प्रक्रिया द्वारा अंगुलियों के निशान व फोटो उपलब्ध कराने के लिए स्वयं मेले में उपस्थित होना होगा।

आवेदक अपनी अप्वाइंटमेंट स्लिप के साथ नियत तिथि और समय पर सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो प्रतियों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कलां में उपस्थित हों। मेले के दिन तत्काल श्रेणी और ऑनलाइन होल्ड आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button