उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा के बाद पहाड़ी इलाकों में कई रूट बिल्कुल बन्द हो गए थे, कल देर शाम बारिश थमी जिसके बाद प्रशासन द्वारा कुछ मार्गो को खोल दिया गया और कुछ मार्गो को खोलने का काम जारी है। जनपद नैनीताल रूट की ताजा अपडेट इस तरह है।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली रामगढ़-धनाचूली-शहरफाटक से अल्मोड़ा आ सकते है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-भतरौजखान-भौंनखाल-चिमटाखाल -रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं।
रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-सोमेश्वर- कौसानी से बागेश्वर जा सकते है। अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया सिरकोट- ताकुला से बागेश्वर जा सकते हैं।
बंद मार्ग
अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग बंद
रानीखेत- भुजान मार्ग बंद
अल्मोड़ा-क़्वारब-खैरना मार्ग बंद