Home उत्तराखंड यात्रीगण ध्यान दें, काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द तो...

यात्रीगण ध्यान दें, काठगोदाम से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द तो इनका बदला गया रूट….

465
SHARE

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिन काठगोदाम-जैसलमेर, काठगोदाम-देहरादून, काठगोदाम-दिल्ली, काठगोदाम-मुरादाबाद रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर रेलवे के रामपुर में 20 सितंबर से 5 दिन तक इंटरलाकिंग का काम होना है, जिस कारण काठगोदाम से जैसलमेर के बीच संचालित रानीखेत एक्सप्रैस 20 सितंबर से 3 दिन, जबकि संपर्क क्रांति 22 से 24 और दून जनशताब्दी 22 और 24 सितंबर को रद्द रहेगी।

काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि इंटरलॉकिंग के चलते काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी, बाघ, कुंभ, अवध,आसाम, दानपुर-आनंद विहार, सुहेलदेव, दून, महामना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों पर असर पड़ेगा। 18 ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा।

ये ट्रेनें हुईं रद्द- काठगोदाम-जैसलमेर (रानीखेत एक्सप्रेस 05014) 20 से 23 सितंबर, काठगोदाम-देहरादून (नैनी जन शताब्दी (02091/92) 22 व 24 सितंबर, काठगोदाम- दिल्ली (संपर्क क्रांति-05036/35) 22 से 24 सितंबर, काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर (अप/डाउन) 22 से 24 सितंबर)

इन ट्रेनों का बदला रूट- हावड़ा-काठगोदाम (बाघ एक्स. 03019-20) 20 से 23 सितंबर, काठगोदाम-नई दिल्ली (शताब्दी एक्स.02039-40) 22 से 24 सितंबर, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (04125-26)22 व 23 सितंबर, लालकुंआ-काशीपुर-कटघर और बरेली-चन्हेटी-लालकुआं।