Home उत्तराखंड यात्रीगण ध्यान दें, 1 और 5 जून को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रैस रहेगी...

यात्रीगण ध्यान दें, 1 और 5 जून को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रैस रहेगी रद्द……

284
SHARE

कुमाऊं मण्डल से देहरादून ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को 2 दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि 1 और 5 जून 2022 को देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ट्रेन के रद रहने से दून से कुमाऊं जाने और कुमाऊं से दून आने वाले रेल यात्रियों को परेशानी होगी। उनको बस या टैक्सी से सफर करना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक रविंन्द्र कुमार ने बताया कि नगीना स्टेशन के पास ट्रैक पर कुछ काम चलना है। काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसमें देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है।

प्रदेश में अभी पर्यटन सीजन व स्कलों की छुट्टियों के कारण ट्रेन, बस सहित सभी यातायात के साधनों में भारी भीड़ देखी जा रही है, अब ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की मुसीबत भी बढ़ेगी।