उत्तराखंडउधम सिंह नगरखास ख़बर

पंतनगर एयरपोर्ट की क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा ?

ख़बर को सुनें

गणतंत्र दिवस नजदीक है और ऐसे में देश के कई महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें हाईअलर्ट पर रखा गया है। इसी के तहत उत्तराखण्ड़ में 10 जनवरी से पंतनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही 20 जनवरी से अग्रिम आदेश तक विजिटर्स के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दरअसल उत्तराखण्ड़ के ऊधमसिंहनगर जिले की सीमाएं नेपाल की की सीमाओं से लगती हैं। नेपाल के रास्ते ऊधमसिंह में प्रवेश करना आसान रहा है। नेपाल और चीन सीमा से सबसे नजदीक होने के कारण पंतनगर एयरपोर्ट संवेदनशील माना जाता है। इस कारण एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत गत 10 जनवरी से एयरपोर्ट पर यात्रियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, अब 20 जनवरी से परिसर में किसी भी विजिटर के प्रवेश पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी गई है।एयरपोर्ट की सुरक्षा में उत्तराखंड पुलिस के 32 जवानों को लगाया गया था लेकिन 26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा कर पुलिस के 64 जवानों को दिन रात के लिए तैनात किया गया है एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button