Home अपना उत्तराखंड पाकिस्तानी कैदी की हत्या, जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने पीट-पीट कर...

पाकिस्तानी कैदी की हत्या, जयपुर सेंट्रल जेल में कैदियों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

837
SHARE

राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल में एक पाकिस्तानी कैदी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की वहीं की जेल में बद कैदियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बैरक में पाकिस्तानी बंदी का वहीं अन्य कैदियों से झगड़ा हो गया था। इस मारपीट में पाकिस्तानी कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

अभी तक जेल प्रशासन ने इस घटना के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि पाकिस्तानी कैदी की मौत की सूचना के बाद जेल प्रशासन के उच्च अधिकारी जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचे।  बता दें कि शुरुआती जांच यह बात सामने आयी है कि पाकिस्तानी कैदी की हत्या करने में दो भारतीय कैदी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस आतंकी हमले के बाद से हर तरफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।