Home अपना उत्तराखंड पाकिस्तान में है सिखों का सबसे पवित्र स्थल : इमरान खान

पाकिस्तान में है सिखों का सबसे पवित्र स्थल : इमरान खान

1037
SHARE
खान ने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले गलियारे की नींव रखी थी। दरबार साहिब में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त बिताया था।

खान यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिये संयुक्त अरब अमीरात की एक दिन की यात्रा पर आये हैं।

खान ने कहा, ‘हमारे पास सिखों का पवित्र स्थल है… और हम सिखों के लिए उन स्थलों को खोल रहे हैं।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान ने कहा कि हमने अपने वीजा व्यवस्था को खोल दिया है। पहली बार 70 देशों के लोग पाकिस्तान आकर हवाई अड्डे से वीजा ले सकते हैं।