नशे के सौदागर अब पहाड़ों से चरस, गांजे की तस्करी कर बड़े शहरों में सप्लाई करने लगे हैं। नशा सप्लाई करने वाले ये सौदागर कई बार पुलिस को चकमा देकर आसानी से अपने मिशन में सफल हो चुके हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन इनके हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। पहाड़ से शहर सप्लाई का प्रयास कर रहे दो तस्कर आज गर्जिया पुलिस की गिरफ्त में आ गए, रामनगर की गर्जिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 35 किलो गांजे की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहाड़उप निरीक्षक मनोज नयाल द्वारा गर्जिया पुलिस चौकी के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान मंगल सिंह पुत्र ज्ञान सिह निवासी कफल गांव, थाना सल्ट, जिला- अल्मोड़ा उम्र 24 वर्ष तथा हरेंद्र बिष्ट पुत्र स्वर्गीय दलीप सिंह निवासी चिलकिया, रामनगर उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 34 किलो 856 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पहाड़ से तस्करी करके गाँजे को लाते हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर नंबर 114/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।