Home अपना उत्तराखंड पहाड़ के मयंक डिमरी को बधाई…पहली नेशनल स्काई रनिंग मैराथन में जीते...

पहाड़ के मयंक डिमरी को बधाई…पहली नेशनल स्काई रनिंग मैराथन में जीते दो गोल्ड मेडल

1049
SHARE

अगर आप सोच रहे हैं उत्तराखंड में रोमांचक खेल नहीं हो सकते, तो आप गलत हैं। दरअसल उत्तराखंड में रोमांचकारी खेलों का शंखनाद भी हुआ और बेहतरीन खबर ये है कि इन खेलों में उत्तराखंड के युवाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी की बदौलत अंकतालिका में उत्तराखंड पहले नंबर पर है। जी हां औली में पहली बार स्काई रनिग नेशनल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। पहली बार हो रही इस रेस को लेकर एथलीट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला है। आपको ये भी बता दें कि इस स्काई रनिंग मैराथन में सेना, आइटीबीपी के साथ ही जम्मू कश्मीर, यूपी, हरियाणा समेत स्थानीय खिलाड़ीयों ने भाग लिया। जोशीमठ में हाथी पहाड़ मारवाड़ी पुल से टोली नाला चाई के बीच 10 किलोमीटर की स्काई रनिंग मैराथन का आयोजन हुआ और इसमें सीनियर पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के मयंक डिमरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। मयंक डिमरी ने 52 मिनट 9 सेकंड का वक्त निकाला और पहला स्थान हासिल किया।

मयंक के बाद दूसरे नंबर पर ITBP के विनोद रहे। विनोद ने 53 मिनट 26 सेकंड का वक्त लिया। ने दुसरा और तीसरा पद्मा ITBP ने हासिल कर लिया तो जूनियर वर्ग में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी छाये रहे। पदक तालिका में उत्तराखंड सबसे ऊपर रहा। खास बात ये है कि औली की मेजबानी में भारत में पहली बार इस तरह का नेशनल इवेंट हो रहा है। देश के विभिन्न राज्यों के 110 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड और आइटीबीपी के एथलीट्स का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में उतराखंड के मयंक डिमरी ने दो गोल्ड मेडल जीते और इसके चलते उतराखंड राज्य सबसे आगे रहा। औली की बर्फीली बुग्यालों में बर्फानी खेलों के बाद इस तरह के आयोजन से जहां प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया वहीं आयोजकों के चेहरे भी खिल गए हैं।सभी विजेताओं को ITBP औली के DIG जी एस चौहान ने मेडल देकर सम्मानित किया।