भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना सजोए महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए मिलिट्री पुलिस के अंतर्गत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमे किसी भी 10वीं पास महिला उम्मीदवार द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवदेन लिए 6 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, आवदेन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई तक जारी रहेगी। इस बारे में अधिक जानकारी इंडियन आर्मी की बेवसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है।
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से 10वीं परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयुसीमा न्यूनतम 17.5 से अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए जिसकी गणना 1- अक्टूबर -2000 से 1-अप्रैल-2004 के बीच की जाएगी।उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए जबकि 7 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी को हाईजम्प व लॉंगजम्प अनिवार्य है। इंडियन आर्मी की मिलिट्री पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।