दून पुलिस के ऑपरेशन थर्ड आई से लगेगी अपराध पर लगाम।

495
SHARE

देहरादून जनपद में घटित अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 दिवस का ‘‘आपरेशन थर्ड आई‘‘ (c.c.t.v) नाम से विशेष अभियान चलाये जाने के आदेश पारित किये हैं। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब अपराधियों का बचना मुश्किल है, क्योंकि दून पुलिस जल्द थर्ड आइ ऑपरेशन चलाने जा रही है। जिसके तहत अब हर थाना चौकी में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगायें जाएंगे।

आज से 15 दिनों तक हर थाना प्रभारी ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण करेंगे जो अपराध की दृष्टि से सवेदनशील है, ऐसे स्थानों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों औऱ स्थानीय थाना प्रभारी की मदद से कैमरे लगाया जायेगा। इस अभियान में कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहेगा इसमे नाइट विजन,आईपी कैमरा और उनका बैक अप कम से कम एक महीने का होगा। आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया था और एक महीने का बेकअप रखने के आदेश दिये थे।