Home खास ख़बर एक एक्टर को डायरेक्टर ही कंट्रोल करता है, राज्यसभा सभापति व सपा...

एक एक्टर को डायरेक्टर ही कंट्रोल करता है, राज्यसभा सभापति व सपा सांसद के बीच हुई बहस। देखें वीडियो…

47
SHARE

संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर नाम को लेकर सपा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस हो गई। जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई। धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था।

इस पर जया ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए, लेकिन आपके बोलने का टोन स्वीकार नहीं है। जया की इस बात से धनखड़ नाराज हो गए।

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आप जानती हैं कि एक एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। मैं हर दिन अपनी बात दोहराना नहीं चाहता। हर दिन मैं स्कूली शिक्षा नहीं देना चाहता। सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हों या कोई और, आपको डेकोरम बनाकर रखना होगा। आप सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं।

वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है। उन्होंने सदन से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई। हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं। हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है। अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता.. ये महिलाओं का अपमान है। मुझे माफी चाहिए।