देहरादून: नीती माणा घाटी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट २०१९ के उद्घाटन मैच के अवसर पर रायपुर देहरादून में यूआईएचएमटी कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने मुख्य अतिथि व् विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के जाने माने लोक गायक किशन महिपाल ने शिरकत की. नीती माणा घाटी क्रिकेट क्लब के द्वारा इस तरह की खेल प्रतियोगितायें विगत कई वर्षों से आयोजित की जा रही हैं
इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि ललित जोशी व् विशिष्ट अतिथि लोक गायक किशन महिपाल ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया साथ ही ललित जोशी ने युवाओं से खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आह्वान किया और यह भी सजग रहने को कहा कि नशे से हमेशा दूर रहे ताकि आप इस क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियों को प्राप्त कर सकें.
नीती माणा घाटी क्रिकेट क्लब के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर टूर्नामेंट के संजोजक पारस राणा, मोहन रावत व कई गणमान्य उपस्थित रहे.