उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

सावन माह के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना..

सीएम धामी ने विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की

ख़बर को सुनें

देवभूमि उत्तराखंड आज भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रही है। आज सावन महीने का पहला सोमवार है। यह दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बेहद शुभ है। सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर सीएम धामी ने विशेष पूजा-अर्चना की। कहा कि देवाधिदेव महादेव का सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मान्यता है कि सावन सोमवार पर शिव पूजन करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा जीवन में सदैव सुख-समृद्धि वास करती हैं। ऋषिकेश में श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

Related Articles

Back to top button