उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

अब शिक्षा विभाग ने जिलों में नोडल अधिकारी किए नियुक्त…

ख़बर को सुनें

शिक्षा विभाग के बड़े अफसर ऑफिस के काम के बजाय अब जिलों में जाकर स्कूल और शिक्षा कार्यालय में सुधार के लिए भी काम करेंगे महानिदेशालय, निदेशालय, एससीईआरटी और सीमैट में तैनात 13 वरिष्ठ अफसरों की जवाबदेही बढ़ाते हुए उन्हें जिलों का प्रभारी/ नोडल अधिकारी बनाया गया है, इनकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जिलों में क्रियान्वयन और शैक्षिक सुधार की रहेगी। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों की नियमित समीक्षा करने और 2 महीने में कम से कम एक बार खुद जाकर मुआयना करने को कहा है।

इस क्रम में एस. बी. जोशी संयुक्त निदेशक महानिदेशालय को देहरादून जनपद का प्रभार दिया गया है, आशारानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक एस.सी.ई.आरटी को नैनीताल जनपद का प्रभार दिया गया है। बी. एस. नेगी संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा को उधमसिंह नगर का प्रभार दिया गया है। दिनेश चंद गौड विभागाध्यक्ष सीमैट को हरिद्वार जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। आर.एल. आर्य संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। सुभाष चंद्र भट्ट संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को चमोली जनपद की जिम्मेदारी दी गई है, कंचन देवराडी उपनिदेशक एन.सी. ई. आर. टी को टिहरी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। जी.एस. सौन उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा को बागेश्वर जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। कुलदीप गैरोला उपनिदेशक एस. सी. ई. आर. टी. उत्तरकाशी जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। मेहरबान सिंह बिष्ट उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को चंपावत जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। एन.एस. बिष्ट उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को अल्मोड़ा जनपद की जिम्मेदारी दी गई है। पदमेंद्र कुमार बिष्ट संयुक्त निदेशक एमडीएम को पिथौरागढ़ का प्रभार दिया गया है। विनोद कुमार ढौंडियाल प्राथमिक विभागाध्क्ष सीमेैट को रुद्रप्रयाग जनपद की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button