उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

अब नैनीताल में क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट को लग सकता है रात्रि कर्फ्यू…

ख़बर को सुनें

देहरादून जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर देहरादून व मसूरी के होलटों व रेस्तरां में क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दिन पार्टियां आयोजित करने पर रोक लगा दी है तो वहीं अब नैनीताल मेें क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट की रात कर्फ्यू लग सकता है। जिला मॉनिटरिंग कमेटी ने हाईकोर्ट को रात 8 से सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार से इस सुझाव पर अमल करने को कहा है। बुधवार को क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाल व्यवस्थाओं पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि नैनीताल, मसूरी व दून में क्रिसमस व 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं। सरकार की ओऱ से कहा गया कि दून व मसूरी में होटलों, सार्वजनिक स्थानों पर पार्टियां करने पर पाबंदी लगा दी गई है। जबकि नैनीताल पर जिलाधिकारी निर्णल लेंगे।

Related Articles

Back to top button