भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में एनआईटी उत्तराखंड की स्थापना के लिए 909.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 909.85 करोड़ रूपये की कुल परियोजना लागत में से सुमाड़ी, पौड़ी गढ़वाल में स्थायी कैंपस के लिए 831.04 करोड़ रूपए स्वीकृत हैं। चरण-1 स्थायी परिसर की योजना है, इसका निर्माण 1260 छात्र क्षमता को देखते हुए किया जाएगा।
स्थाई परिसर में निर्माण के लिए प्रस्तावित प्लिंथ क्षेत्र लगभग 90450 वर्ग मीटर है, ताकि उत्कृष्ट शिक्षाविदों और अत्याधुनिक अनुसंधान वातावरण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से आवासीय परिसर को सक्षम किया जा सके इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल में मौजूदा अस्थाई परिसर मैं हॉस्टल लेक्चर हॉल कांप्लेक्स और प्रयोगशालाओं जैसी सुविधाओं के उन्नयन के लिए 78.81करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
आईटीआई और रेशम फार्म भूमि हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्थान को हस्तांतरित की गई भविष्य में श्रीनगर गढ़वाल में परिसर का उपयोग हिमालय के पर्यावरणीय स्थिरता केंद्र के रूप में किया जाएगा बुनियादी ढांचे का उपयोग अतिरिक्त पीजी पाठ्यक्रमों जैसे कि एमबीए एमएससी आदि के संचालन के लिए भी किया जाएगा और अन्य महत्वपूर्ण संस्थागत गतिविधियां जैसे प्लेसमेंट ड्राइव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यों का सम्मेलन कार्यशाला आदि के लिए किया जाएगा।