Home अपना उत्तराखंड नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, दिये ये...

नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, दिये ये दिशा- निर्देश

1323
SHARE
गौर हो कि डोईवाला हॉस्पिटल में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट अपनी सेवाएं दे रहा है, लेकिन कुछ समय से हॉस्पिटल में दवाओं के अभाव के साथ ही डॉक्टरों की जगह असिस्टेंट डॉक्टर मरीजों का इलाज करते दिखाई दिये। जिसकी शिकायत लोगों ने मुख्यमंत्री से की थी। जिसके बाद अधिकारियों को तुरंत हॉस्पिटल जाकर कमियों को दूर करने और सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ एस के गुप्ता डोईवाला हॉस्पिटल पहुंचे। साथ ही उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट वाइ एस बिष्ट और डोईवाला हॉस्पिटल प्रभारी जी एस भंडारी के साथ वार्ता की। वहीं मरीजों को हो रही परेशानी और दवाइयों की कमी को दूर करने की बात कही।
मुख्य चिकित्साधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि डोईवाला हॉस्पिटल में जो कमियां देखी गई है, उन्हें जल्दी दूर किया जायेगा। दवाओं की भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। डॉक्टरों को बाहर की दवाई न लिखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही मशीनों की व्यवस्था कर दी जाएगी।