उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 सितंबर 2020 से 12 अक्टूबर के बीच आयोजित होनी हैं। इस बीच विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के निर्धारित समय व कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.uou.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षा के लिए निर्धारित समय में किए गए परिवर्तन के अनुसार अब सुबह की पाली में आयोजित होने वाली परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। पहले परीक्षा का समय प्रात: 9:30 से बजे से 11:30 बजे के बीच निर्धारित किया गया था।
दूसरी पाली में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के निर्धारित समय में भी परिवर्तन किया गया है। पहले जो परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच आयोजित होनी थी वह अब 1:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित की गई है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़े-स्कूलों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षाओं के लिए भी जारी किए दिशा-निर्देश।
परीक्षा केवल 2 घंटे की होगी, प्रश्न पत्र खण्ड क से दो और खण्ड ख से कुल चार प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षार्थियों द्वारा मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर, फेस शील्ड तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।