
पिथौरागढ़ के धारचूला में भारत नेपाल सीमा पर नेपाली मजदूर एकत्रित हुए और नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ये मजदूर धारचूला झूलापुल नहीं खोले जाने से नाराज हैं। लॉक डाउन के चलते, रोजी रोटी के संकट को देखते हुए यह मजदूर नेपाल जाना चाहते हैं।
वहीं इस भीड में से चार युवक नेपाल जाने के लिए काली नदी में कूद गए। तीन तैरकर सुरक्षित नेपाल पहुंचे गए। वहीं एक पुलिस के डर के वापस लौट गया।
तीनों को पकड़कर नेपाल पुलिस जांच के लिए ले गई। पुलिस और एसएसबी नेपाल के लोगों की भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखे हैं। प्रशासन ने व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों की मदद से भोजन की व्यवस्था की गई है।



