उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया मंथन। नई शिक्षा नीति को लेकर टास्क फोर्स का होगा गठन।

ख़बर को सुनें

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल क्लासरूम से संवाद किया इस संवाद में नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने पर मंथन किया गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखण्ड में नई शिक्षा नीति को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसमें शिक्षाविदों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के साथ समस्त शिक्षकों की राय भी ली जाएगी।

वहीं नई शिक्षा नीति पर मिल रहे सुझावों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक तक एक ही सिलेबस करने पर सुझाव मिल रहे हैं। नई शिक्षा नीति को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भारत की नींव बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से गरीब छात्रों को आरटीई के तहत 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, जो अभी तक 8 वीं कक्षा तक दी जाती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर अभी कई बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें बेहतर तरीके से नई शिक्षा नीति को लागू करने पर मंथन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button