ऩए साल के पहले दिन उत्तराखण्ड बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है, बदजुबानी के चलते भाजपा से निष्कासित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेडा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच सुलह हो गई है। आज देहरादून में दोनों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की।जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सारे गिले शिकवे दूर किए।
इस दौरान दोनों ने कहा कि वह एक-दूसरे पर दर्ज कराए सभी मुकदमे वापस लेंगे।और आगे एक-दूसरे के बारे में कोई गलत बयानबाजी नहीं करेंगे। इन दोनों की सुलह के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलें भी तेज हो गई हैं, कि भाजपा से निष्कासित कुंवर प्रणव चैंपियन की पार्टी में वापसी हो सकती है।
खबरों के मुताबिक अपनी वापसी के लिए कुंवर प्रणव चैंपियन पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री आवास के चक्कर काट रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच पैच अप कराने में मुख्यमंत्री खेमा खासा जोर लगा रहा था। कर्णवाल को चैंपियन से रिश्ते सुधारने को कहा गया, ताकि उनकी पार्टी वापसी कराने में आसानी हो।दो दिन से पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बीच का विवाद भी अब खत्म होता दिख रहा है।
सूत्रों का मानना है कि चैंपियन की घर वापसी में कर्णवाल सबसे बड़ी बाधा थे।वे अड़ गए तो चैंपियन की वापसी में परेशानी खड़ी हो सकती थी।इसलिए सबसे पहला काम दोनों विधायकों में सुलह कराने का हुआ है, और दूसरे चरण में चैंपियन भाजपा में वापसी कर सकते हैं।