Home अपना उत्तराखंड देहरादून नारी निकेतन की संवासंनियों का रहन-सहन अब होगा बेहतर।

नारी निकेतन की संवासंनियों का रहन-सहन अब होगा बेहतर।

1061
SHARE

प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री रेखा आर्या ने महिला, किशोरी  किशोर कल्याण केन्द्र केदारपुरम देहरादून में करीब डेढ लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नारी निकेतन में रह रही संवासनियों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री ने कहा कि नारी निकेतन में रह रहे संवासनियों के लिए काफी समय अलग कमरे की आवश्यकता महसूस हो रही थी, अब तक जिस कमरे में संवासनियां रह रही थी वह जगह कम पड़ रही थी।जिससे यह जरुरत महसूस हुई की इनके लिए अलग से एक तल बनाये जाए जिससे यह भी खुले में जी सकें। और कभी यदि कोई संक्रमण फैलता है तो उससे भी इन्हें बचाया जा सके। जिसे देखते हुए भवन के साथ-साथ शौचालय रिसेप्शन आदि भी बनाए गए हैं, जिससे नारी निकेतन में बाहर से आने वालों को भी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।